सीकर के निजी स्कूल में 10वीं क्लास के स्टूडेंट के टेस्ट में नंबर कम आने पर वह घर से बिना बताए निकल गया। घरवालों को कई घंटों बाद 30 KM दूर नेछवा गांव में मिला। वह सालासर बालाजी के दर्शन करने गया था।
पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। परिजन भी अपने स्तर पर बेटे की तलाश में लगे। इस बीच सूचना मिली कि लड़का नेछवा में है।
ऐसे में नाबालिग लड़के को पकड़कर परिजनों को सौंप गया। नाबालिग लड़के ने पुलिस और परिजनों को बताया कि उसके टेस्ट में नंबर कम आए थे। इस कारण वह सालासर बालाजी से प्रार्थना करने के लिए दर्शन करने के लिए चला गया था।

टेस्ट में नंबर कम आए तो स्टूडेंट को लगा कि अब सालासर बालाजी से प्रार्थना करने पर वह सब ठीक कर देंगे।







