बूंदी में VDO एग्जाम की आंसर शीट की सुरक्षा में तैनात एक कॉन्स्टेबल द्वारा हेड कॉन्स्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड करने की बात सामने आई है। कॉन्स्टेबल ने बहादुर सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान बाथरूम में सिर में गोली मार ली थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं किया है। वहीं परिजनों ने भी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। कॉन्स्टेबल किशनलाल शर्मा (27) दूदू थाना क्षेत्र के धादौली ग्राम पंचायत के निवासी थे। वह 2021 बैच में भर्ती हुए थे और तब से बूंदी पुलिस लाइन में तैनात थे।
हेड कॉन्स्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली
ASP उमा शर्मा ने बताया कि बूंदी में आंसर शीट की सुरक्षा के लिए पोस्ट ऑफिस में हेड कॉन्स्टेबल युनूस खान और कॉन्स्टेबल किशनलाल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। दोनों बाहर चारपाई पर बैठकर मोबाइल में मैच देख रहे थे। सर्दी अधिक होने के कारण हेड कॉन्स्टेबल युनूस अपनी सर्विस रिवॉल्वर किशनलाल को देकर जैकेट लेने चला गया। युनूस वापस लौटा तो बाहर आंसर शीट को बोर्ड में भेजने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने में जुटा था। तभी अचानक एक धमाके की आवाज आई।
अंदर जाकर देखा तो कॉन्स्टेबल किशनलाल लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। जिस सर्विस रिवॉल्वर से गोली चली, वह पास में पड़ी थी।
सूचना पर पुलिस कंट्रोल से टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कॉन्स्टेबल किशनलाल की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और ड्यूटी रिकॉर्ड जब्त कर लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया। वहीं, FSL टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। सोमवार सुबह मृतक के परिजनों के बूंदी पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया।
परिजनों ने घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुसाइड का कारण ड्यूटी का तनाव था या कोई निजी परेशानी।
जानकारी के अनुसार, किशनलाल शर्मा तीन बहनों में इकलौता भाई था।







