best news portal development company in india

RLP कार्यकर्ता पर हमला किया,कान पकड़कर सड़क पर चले:महिलाओं के कपड़े पहनकर छुपे थे आरोपी, पुलिस ने पकड़कर सड़क पर घुमाया तो बोले- सॉरी

SHARE:

सीकर में 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता हरीश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा में अपने साथी के ठिकाने पर मिले। इनमें दो ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे।

आज पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों का कोर्ट परिसर से लेकर एसके कॉलेज तक जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी कान पकड़कर सॉरी करते रहे। इस दौरान कई लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस का स्वागत किया।

जुलूस के दौरान पुलिस का तालियां बजाकर स्वागत करते हुए लोग।
जुलूस के दौरान पुलिस का तालियां बजाकर स्वागत करते हुए लोग।

इन्हें किया गिरफ्तार

थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया- मामले में आज गणेश सिंह(30) पुत्र देवीसिंह राठौड़ निवासी बीकानेर,अशोक बिश्नोई(23) पुत्र भंवरलाल निवासी बीकानेर, अकरम(27) पुत्र सत्यनारायण निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी हरियाणा के रोहतक के बनियानी गांव में अपने साथी के ठिकाने पर छुपे हुए थे। किसी को शक नहीं हो इसलिए दो आरोपियों ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे। एक आरोपी नॉर्मल कपड़ों में था। इस प्रकरण में 1 नाबालिग और 1 आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गाड़ी लेकर जा रहा था आरएलपी कार्यकर्ता

बता दें कि 17 अक्टूबर को यह घटना सीकर के पालवास चौराहे के पास गणेशम रेजिडेंसी के नजदीक हुई। यहां किराए के फ्लैट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता हरीश खीचड़(26) अपनी गाड़ी लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान तीन से चार कैंपर गाड़ियों में करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाश आए। जिन्होंने हरीश के साथ लाठी और सरियों से जानलेवा हमला किया। घटना में हरीश के दोनों पर कई जगह से फ्रैक्चर भी हुए। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

गिरफ्तार हुए 3 आरोपियों में से 2 आरोपी महिला के कपड़े पहनकर छुपे थे।
गिरफ्तार हुए 3 आरोपियों में से 2 आरोपी महिला के कपड़े पहनकर छुपे थे।

आरोपियों के रोहतक में होने की मिली थी सूचना

पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली कि आरोपी हरियाणा के रोहतक में अपने साथी के ठिकाने पर हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर वहां से आरोपियों को पकड़ लिया। आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम इंचार्ज और बलारां SHO वीरेंद्र यादव और कॉन्स्टेबल हरीश की अहम भूमिका रही।

यह वीडियो घटना का है जिसमें बदमाश हरीश पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो घटना का है जिसमें बदमाश हरीश पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई