जयपुर में 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर मंगलवार सुबह चढ़े युवक ने करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। 100 फीट ऊंचे टावर के शीर्ष पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने का पता लगने पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई। हरमाड़ा थाना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची। हरमाड़ा थाना पुलिस ने हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड बुलाकर काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
पुलिसकर्मी भैरू गुर्जर ने बताया- लोहामंडी के पेट्रोल पंप के पास मोबाइल टावर लगा हुआ है। युवक सुबह करीब 10:30 बजे एक युवक मोबाइल टावर पर लगी सीढ़ियों से चढ़ गया। करीब 2 घंटे तक मोबाइल पर चढ़ा युवक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। पुलिस ने नीचे उतरने की काफी समझाइश की लेकिन नहीं माना।
इस पर हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाकर युवक को नीचे उतारने के लिए पहुंचा गया। टावर से नीचे उतरने के दौरान युवक कहता रहा- जैसे चढ़ा हूं, वैसे ही उतर जाऊंगा। पुलिस ने जैसे-तैसे समझाइश कर उसे हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड की मदद से काफी मशक्कत कर सुरक्षित नीचे उतार लिया।

भीड़ को देखकर करता है ड्रामा पुलिस का कहना है- मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक को लम्बू नाम से पुकारते है। वह ट्रकों पर छोटा-मोटा काम कर जीवन यापन करता है। शराब पीने के बाद लोगों को देखकर ड्रामा करता है। हाइलाइट होने के लिए शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ जाता है।
जनवरी-2025 और सितंबर- 2025 में भी शराब पीने के बाद ये मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। नशा उतरने के बाद खुद ही नीचे उतर आया था। पुलिस की ओर से इसे कार्रवाई कर बंद किया गया था। आज भी मोबाइल टावर पर शराब के नशे में चढ़ गया था। पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारकर उसे राउंडअप किया है।







