जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में एक बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमकाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
पुलिस थाने में इस संबंध में पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पिता का पांच लोगों ने अपमानजनक वीडियो बना लिया। आरोपियों ने वीडियो बनाकर उसके पिता के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई। आरोपी अब इस वीडियो के आधार पर उनके पिता को धमका रहे। पुलिस ने बीएस की धारा 351 (2) 61 (2), 299, 352, 291 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







