best news portal development company in india

सवाई माधोपुर में अंतरराज्यीय गिरोह के 4 चोर गिरफ्तार:दौसा, करौली और टोंक में दबिश देकर पकड़ा, डेढ़ दर्जन चोरियां कबूलीं

SHARE:

सवाई माधोपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय नकबजन गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीमों ने दौसा, करौली और टोंक जिले में दबिश देकर गिरोह के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पिछले दो से तीन महीनों में डेढ़ दर्जन घरों में दीवारें तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी चुराई है।

गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना जोधा राम उर्फ चाचा पुत्र हरचंदा निवासी टोंक, जिसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके अलावा मुकेश उर्फ सुमान, गुड्डा पुत्र कैलाश (दोनों निवासी रतनपुरा, जिला दौसा) और रामफूल पुत्र घासी निवासी टोंक शामिल हैं। यह जानकारी SP अनिल कुमार बेनीवाल ने प्रेसवार्ता में दी।

प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते एसपी अनिल कुमार।
प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते एसपी अनिल कुमार।

आरोपियों ने डेढ़ दर्जन वारदातें कबूलीं

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक करीब डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातें कबूल की हैं। गिरोह से चोरी का माल बरामद करने और अन्य साथियों की तलाश के लिए पूछताछ जारी है।

कई थानों के इलाकों में कर चुके थे चोरी की वारदातें

SP बेनीवाल ने बताया कि यह गिरोह थाना सूरवाल, मलारना डूंगर, बहरावड़ा कलां, चौथ का बरवाड़ा और बौली क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पिछले दो से तीन महीनों में डेढ़ दर्जन घरों में दीवारें तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी करने की घटनाएं सामने आईं थीं।

तीन थानाधिकारी और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई

घटनाओं के खुलासे के लिए ASP रामकुमार कस्वां और CO सिटी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में थाना सूरवाल, मानटाउन, मलारना डूंगर और डीएसटी टीमों को लगाया गया। विशेष टीमों ने अथक प्रयास कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। सूचना के आधार पर पता चला कि चोरी की घटनाएं इस गैंग द्वारा की जा रही हैं। पुलिसकर्मियों ने मवेशियों के ग्वाले बनकर गिरोह की गतिविधियों पर करीब 15 दिन तक निगरानी रखी तथा उनके ठिकानों और आवागमन के मार्गों की पहचान की। पुख्ता सूचना पर टीमों ने दौसा, करौली व टोंक जिले में दबिश देकर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने करीब डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातें कबूली हैं। गिरोह से पूछताछ जारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई