best news portal development company in india

पलसाना में लोक परिवहन बस और कार की टक्कर:चालक को मामूली चोटें, जयपुर जाते वक्त करीब 50 यात्री सवार थे

SHARE:

सीकर-जयपुर रोड पर पलसाना कस्बे के भीतर मंगलवार दोपहर एक लोक परिवहन बस और स्वीफ्ट कार के बीच टक्कर हो गई।

यह हादसा बस चालक की ओर से तेज गति में ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान हुआ, जब सामने से वाहन आने पर उसने नियंत्रण खो दिया। टक्कर में कार का ड्राइवर साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोक परिवहन बस में लगभग पचास यात्री सवार थे और वह जयपुर की ओर जा रही थी। बस चालक कथित तौर पर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और लगातार ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था।

पलसाना कस्बे के मुख्य मार्ग पर आगे चल रही कार को ओवरटेक करते समय, सामने से वाहन आने के कारण बस कार के ड्राइवर साइड से टकरा गई।

टक्कर के प्रभाव से कार सड़क किनारे जा रुकी, जबकि बस कुछ दूरी पर जाकर थमी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार चालक को बाहर निकाला। इस दौरान सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।

सूचना मिलने पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की है और वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि पलसाना कस्बे से गुजरने वाले इस व्यस्त मार्ग पर लोक परिवहन बसें अक्सर तेज गति से चलती हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करती हैं।

उन्होंने ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई