सीकर की DSB ब्रांच और उद्योग नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने सीकर में राणीसती सर्किल के पास दबिश देकर तस्कर से 42 ग्राम MDMA जब्त की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उद्योग नगर SHO मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार पिछली रात सोर्स के जरिए सूचना मिली कि राणीसती सर्किल के पास एक तस्कर MDMA की सप्लाई देने के लिए आया है। इस सूचना पर पुलिस थाने और DSB टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौके से आरोपी लक्ष्मण सिंह (40) निवासी मंदसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। इसके पास से 42 ग्राम MDMA मिली, जिसे भी जब्त कर लिया गया है।
कोटा से लाया था MDMA ड्रग्स थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार आरोपी लक्ष्मण सिंह भवानी मंडी से MDMA लेकर आया था। इसकी सप्लाई वह सीकर में करने वाला था। इसके पहले ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद, कांस्टेबल मामराज, DSB ब्रांच के ASI महेश कुमार,अरविंद कुमार हेड कांस्टेबल सहित अन्य टीम शामिल रही।







