जोधपुर में एक मजदूर के साथ साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने पीड़ित के दो बैंक खातों से महज दो दिनों के भीतर करीब 4 लाख रुपए डेबिट कर लिए। जब खाते से लगातार पैसे निकलने की जानकारी मजदूर को मिली तो उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित रविंद्र कुमार(47) ने भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 9 और 10 दिसंबर को उसके अकाउंट से लाखों की राशि निकाली गई।
दो दिन में दोनों बैंकों से निकाले 3 लाख 91 हजार रुपए
पीड़ित ने बताया कि 9 दिसंबर को उसके यूको बैंक के अकाउंट से 99 हजार रुपए और बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से 94 हजार रुपए निकाल लिए गए। इतना ही नहीं आरोपी ने इसके बाद दूसरे दिन 10 दिसंबर को फिर उसके दोनों बैंकों के अकाउंट से 99-99 हजार रुपए निकाल लिए।
इस तरह दोनों बैंकों के अकाउंट से दो दिन में कुल 3 लाख 91 हजार रुपए डेबिट हुए। जिसकी जानकारी उसे बाद में पता पता चली। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने घटना की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई।
लेकिन वहां कार्रवाई में हुई देरी के कारण पीड़ित थाने पहुंच गया और रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान उसने भगत की कोठी थाना पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।





