जोधपुर की खाण्डाफलसा थाना पुलिस ने एक मकान में हुई नकबजनी की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के सहयोग से पकड़ा गया। इस मामले में पूर्व में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट पी.डी. नित्या ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रार्थी मनीष पुरोहित ने रिपोर्ट दी थी कि 11-12 दिसंबर की रात में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ली। इसके अलावा दिनेश जोशी की रिपोर्ट पर भी दूसरा प्रकरण दर्ज किया गया था।पुलिस टीम ने तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले दो आरोपियों को 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। अब तीसरे आरोपी इमरान खान उर्फ भुरियां (21) पुत्र असलम खान निवासी प्यारे मियां चौक, गुलजारपुरा, जोधपुर को अहमदाबाद से दबोचा गया।
पूछताछ में आरोपी ने खाण्डाफलसा के अलावा माता का थान, मंडोर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सदर बाजार, नागौरी गेट और सरदारपुरा क्षेत्रों में भी नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ 13 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब चोरी के माल की बरामदगी में जुटी है।





