best news portal development company in india

पशुपालन मंत्री और पंचायती राज राज्य मंत्री ने जवाई नदी पर पुल के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

SHARE:

पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को पाली जिले में सुमेरपुर— शिवगंज संपर्क जवाई नदी पर पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 25.66 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल शिवगंज को सुमेरपुर से जोड़ेगा।

इस अवसर पर मंत्री कुमावत ने कहा कि पुल के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति प्राप्त होगी। राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हर स्तर पर बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल आदि से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर गांव— गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

राज्य बजट 2024-25 में पुल निर्माण की घोषणा की गई थी। सुमेरपुर— शिवगंज संपर्क बारिश में जवाई नदी उफान पर आने पर कई बार टूट जाता है, जिस से दोनों ओर के निवासियों को परेशानी होती है | इसी परेशानी को देखते हुए जोराराम कुमावत और ओटाराम देवासी ने इस पुल की उंचाई बढाते हुए इसके जीर्णोद्धार कार्य को बजट 2024-25 में शामिल करवाने का प्रयास किया। इस मानसून की बारिश के कारण भी इसकी स्थिति खराब हो गई।

मंत्री कुमावत ने कहा कि उक्त पुल सुमेरपुर— शिवगंज ही नहीं, पाली और सिरोही जिले की संपर्क सड़क और पुलिया है। इस पुल के निर्माण से कृषि , व्यापार , यातायात और अन्य व्यापारिक संबंधो में वृद्धि होगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहयोग मिलेगा। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि जवाई नदी पर पुल के निर्माण से बरसात में यातायात समस्या से छुटकारा मिलेगा और किसानों, पशुपालकों तथा आमजन को इसका सीधा लाभ होगा। यह पुल क्षेत्र को मुख्य सड़कों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। इससे क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई