best news portal development company in india

कृषि मंत्री ने चाय की थड़ी पर सुनी जनसमस्याएं:डॉ.किरोड़ी लाल मीणा पैतृक गांव में टहलने निकले, गोलमा चौराहे पर की जनसुनवाई

SHARE:

राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार सुबह महवा उपखंड के ग्राम मनोहरपुर में एक चाय की थड़ी पर चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।

डॉ. मीणा शनिवार प्रातः अपने पैतृक ग्राम मनोहरपुर की सड़कों पर भ्रमण पर निकले। इसके बाद वे गोलमा चौराहे पर पहुंचे और चाय की थड़ी पर बैठकर जनसुनवाई करने लगे।

मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने चाय की थड़ी पर लोगों की समस्याएं सुनी।
मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने चाय की थड़ी पर लोगों की समस्याएं सुनी।

इस जनसुनवाई में महवा, टोडाभीम, सिकराय और दौसा सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोग अपनी निजी और सार्वजनिक समस्याएं लेकर पहुंचे। कृषि मंत्री ने सभी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को फोन पर समाधान के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान महवा विधायक राजेंद्र मीणा भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान महवा विधायक राजेंद्र मीणा भी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई के दौरान महवा विधायक राजेंद्र मीणा भी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने महवा से संबंधित कुछ शिकायतों के संबंध में विधायक को भी आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच भाग्यसिंह गुर्जर, केशव कुतकपुर, रामराज भोपर, अमर सिंह मीणा, नरसी मास्टर खेडला, सियाराम डीलर सहित सैकड़ों फरियादी और स्थानीय लोग मौजूद थे। कृषि मंत्री डॉ. मीणा का शनिवार को दिनभर महवा और अपने पैतृक गांव में रहने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई