
पटवारी के लिए बिछाया था जाल, पकड़ा गया दलाल; VIDEO:जल्दी अमीर बनने के लिए घूसखोर बना, 21 सितंबर को ACB को चकमा देकर फरार हुआ
जयपुर में 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में फरार पटवारी नरेन्द्र मीणा (31) की तलाश में एसीबी टीम लगातार दबिश दे रही है। एसीबी का दावा है- जल्द ही घूसखोर पटवारी शिकंजे में होगा। एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ने के लिए 21 सितम्बर जाल बिछाया