best news portal development company in india

जोधपुर में शराब-ठेके पर पेट्रोल-बम से किया था हमला:सेल्समैन को पीटा था; 11 महीनों से फरार 2 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

SHARE:

जोधपुर में शराब के ठेके पर पेट्रोल बम से हमला करने और सेल्समैन को पीटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 11 महीनों से फरार चल रहे 2 बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई लूणी थाना पुलिस द्वारा की गई है। अब तक पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपियों ने जनवरी 2025 में खेजड़ली स्थित एक शराब की दुकान पर हमला किया था, जिसमें उन्होंने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था। इस हमले में दुकान का सेल्समैन घायल हो गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे और पुलिस को चकमा दे रहे थे।

अब 3 पॉइंट में समझिए पूरा मामला…

1. शराब देने से मना करने पर गुस्साए थे बदमाश थाने में 12 जनवरी 2025 को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि खेजड़ली में महेश के पास सरकारी शराब की दुकान है। 11 जनवरी की रात वह सहयोगी देवीसिंह के साथ दुकान के पास खाना बना रहा था, तभी एक स्विफ्ट कार में सवार तीन युवक शराब मांगने आए। शराब देने से इनकार करने पर आरोपी भड़क गए और मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और मौके से चले गए।

2. बदमाशों ने सेल्समैन पर किया था हमला रिपोर्ट में बताया गया कि करीब एक घंटे बाद तीनों आरोपी वापस लौटे। इस दौरान दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन पर हमला करते हुए आरोपियों ने बीयर की बोतलों में पेट्रोल भरकर पेट्रोल बम बनाए और दुकान को आग लगाने का प्रयास किया। दो पेट्रोल बम दुकान पर फेंककर आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों ने किसी तरह पानी से आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

3. अब पुलिस गिरफ्त में, 11 महीने से थे फरार पुलिस थाने में मामला दर्ज होने पर थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में एक आरोपी नैनाराम निवासी खेजड़ली को गिरफ्तार किया था। वहीं, दो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल (27) और भूपेन्द्र सियाग उर्फ भजनलाल (27) निवासी बिरामी, जोधपुर को गिरफ्तार किया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई