चौमूं स्थित जाटावाली इलाके में एक महिला से मंगलसूत्र लूट का मामला सामने आया है। मजदूरी करके लौट रही महिला को दो युवकों ने लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया। महिला के बाइक पर बैठते ही कुछ दूर जाकर उसका सोने का मंगलसूत्र छीन लिया।
पीड़िता ने तुरंत जाटावाली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी कालूराम मीणा ने तत्काल कार्रवाई की। पीड़िता ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपी मालेरा बस स्टैंड के पास बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने करीब एक किलोमीटर का पीछा करके दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में भरतपुर का सोनू पुत्र कारे बावरिया और जयपुर का सोनू पुत्र वीर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को चंदवाजी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
